बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025,143 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन

बिहार कर्मचारी आयोग ने रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आनेदान शुरू कर दिए हैं जिनकी पदों की संखियाँ 143 निर्धारित की है | अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025, के लिये आवेदन 15 मई 2025 से आरम्भ हो चुके हैं इस आवेदन की अधिक जानकारी आप बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 की वेवसाइड www.bssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकतें हैं |

Table of Contents

बिहार कर्मचारी चयन आयोग भर्ती

बिहार बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025, 143 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन होना शुरू हो गए हैं इस के चयन विभिन्न शर्तों पर किया जाएगा जिसकी जानकारी आपको आगे दे दी जाएगी,इस भर्ती मे 143 पदों की रिक्तियों को पूरा किया जाना है भर्ती की विज्ञापन संख्या -04/25 है आवेदन शुरू करने की दिनांक 15 मई 2025 है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है वह बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 की वेवसाइड www.bssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकतें हैं | यह

बिहार कर्मचारी योजना प्रयोगशाला सहायक अधिसूचना 2025

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 की अधिसूचना,बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक की वेवसाइड www.bssc.bihar.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं | लिंक निचे भी दिया गया है आप लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं भर्ती के सभी बिंदुओं को आप ध्यान पूर्वक पढ़ें, इसमें महत्वपूर्ण जानकारी महत्वपूर्ण बिंदु भी दिए गए हैं भर्ती उम्मीदवारों स्पष्ट मदद मिलेगी |

बिहार कर्मचारी योजना प्रयोगशाला सहायक अधिसूचना 2025 का सारांश

उम्मीदवार ध्यान दें ,आवेदन ऐसे उम्मीदवारों का ही स्वीकारा जाएगा जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंटरमीडिएट (12वीं )की परीक्षा पास की हो| उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष हो या अधिक से अधिक 37 वर्ष होनी चाहिए | उम्मेदवारो का चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षाओं की आधार पर किया जाएगा| ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो सरकारी स्कूलों, कॉलेज, अनुसंधान केन्द्रों या विभागों की प्रयोगशालाओं में तकनीकी सहायता देने की रुचि रखते हैं ऐसे विद्यार्थी अपना आवेदन तुरंत करें |

बिहार कर्मचारी योजना प्रयोगशाला सहायक अधिसूचना 2025- अवलोकन

पोस्ट का नामप्रयोगशाला सहायक
संचालन निकायबिहार कर्मचारी चयन आयोग
रिक्तियां143
भर्ती संख्या04/25
पंजीकरण तिथियां15 में से 16 जून 2025 तक
शैक्षिक योग्यताइंटरमीडिएट, विज्ञान वर्ग के साथ
वेतन25500 से 81100 रुपए तक
आयु मानदंड 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच
चयन प्रकिर्या प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www bssc.gov.in

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 तिथियाँ

घटनाक्रम तिथियाँ
अधिसूचना जारी30 अप्रैल 2025
आवेदन प्रारंभ15 मई 2025
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि14 जून 2025
ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि14 जून 2025
आवेदन समाप्त16 जून 2025
परीक्षा तिथिघोषित किए जाने पर

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 रिक्त पद

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर 143 पदों की भर्ती का आयोजन होना तय है जिसमे 48 पदों पर महिलाओ का चयन होना अवश्यक है| 143 पदों की भर्ती के लिए विभिन्न जाति वर्गों को शामिल किया है ,जो निम्नलिखित हैं |

वर्ग पद महिलाओ के लिये आरक्षित
1-अनारक्षित56 20
2-अनुसूचित जाति22 08
3-अनुसूचित जनजाति0100
4-अन्य पिछड़ा वर्ग1806
5-अत्यंत पिछड़ा वर्ग2709
6-पिछड़ा वर्ग की महिलाएं0500
7-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग1405
कुल पदों की संख्या14348

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 पात्रता ,योग्यता ,आयु मानदंड

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 में सबसे महत्वपूर्ण विंदु पात्रता ,योग्यता ,आयु मानदंड है अभ्यर्थी अपना आवेदन करने से पहले अपने योग्यता, पात्रता, आयु मानदंड जांच लें |

यदि आप मापदंड में सही नहीं जाते हैं तो वहां का आवेदन प्राप्त कर दिया जाएगा | उम्मेदवारों को मापदंड का ज्ञान होना अति अवश्यक है

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से विज्ञान वर्ग में इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास की हो |

आयु सीमा

  • सभी श्रेणी,वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है |
  • सभी श्रेणी, वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिक से अधिकतम आयु सीमा | 1. अनारक्षित पुरुष वर्ग 37 वर्ष | 2. अनारक्षित महिला वर्ग 40 वर्ष | 3. बीसी /ईबीसी पुरुष और महिला वर्ग 40 वर्ष | 4. एससी /एसटी महिला और पुरुष वर्ग 42 वर्ष |

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती पत्र 2025

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2025 से शुरू हो गई हैभर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2025 है उम्मीदवार बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के आवेदन के लिए उम्मेदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाएं अपना आवेदन भरें |

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती आवेदन शुल्क

भर्ती हेतु आवेदन शुल्क जाने |

वर्ग समुदाय परीक्षा शुल्क
सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष अभ्यर्थी540/- रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ( केवल बिहार के स्थाई निवासी )135 /- रुपये
सभी दिव्यांग/ बिहार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कार्यक्रम135 /- रुपये
सभी महिला वर्ग ( केवल बिहार की स्थाई निवासी )135 /- रुपये
बिहार से बाहर के सभी अभ्यर्थी महिला एवं पुरुष540/- रुपये

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 आवेदन की प्रकियाँ

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 का आवेदन निम्नलिखित प्रकार से कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक देखें |

  • आवेदन के लिए उम्मेदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाएं |
  • आवेदन के लिए अपना पंजीकरण करें |
  • अपना नाम ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • पंजीकरण के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी |
  • इस पंजीकरण से आप अपना फार्म खोलें और अपने दस्तावेज अपलोड करें |
  • अभी आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर अपलोड करें |
  • भर्ती का आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म प्रक्रिया पूरी करें |
  • अब आपका फॉर्म सही से भरा या नहीं, अपना फार्म सही तरीके से चेक करें |

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 का परीक्षा पैटर्न

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा में 2 घंटे का समय मिलेगा |
  • प्रारंभिक परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1अंक काटा जाएगा |
विषय प्रश्ननिशान समय
विज्ञान35 140 2 घंटे
सामान्य अध्ययन75 300 2 घंटे
मानसिक क्षमता परीक्षण40 160 2 घंटे
कुल 150 600 2 घंटे

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 वेतन

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती वेतन पे लेवल 4 के तहत ₹25000 से 81100 तक है वेतन के साथ-साथ सातवें वेतन आयोग की दिशा निर्देश के अनुसार महंगाई भत्ता आदि के लाभ दिया जाएगा |

FAQs

बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 की पंजीकरण की तिथियाँ क्या है ?
बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 15मई 2025 से शुरू होकर 16 जून 2025 को समाप्त हो जाएगी |
बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु क्या होगी ?
बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है |
बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 कॉरपोरेशन पत्र कितने समय का होगा ?
बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 का प्रश्न पत्र 2 घंटे का होगा |
बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के प्रश्न पत्र में कुल कितने प्रश्न होंगे ?
बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 के प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे |

आवेदन करने के लिए बीएसएससी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025, http://www bssc.gov.in पर क्लिक करें

Leave a Comment